राधास्वामी दृष्टिवधितार्थ संस्थान आगरा ( यूपी )

Radha Swami Institute for the Visually Handicapped, Agra UP

आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विधालय राधास्वामी दृष्टिवधितार्थ संस्थान आगरा C-218 कालिंद्री विहार ए डी ए कॉलोनी निकट पेठा नगरी आगरा मो +91-9359804428 & +91-9313993044



About Us

सामाजिक कार्य हेतु संस्थान द्वारा दृष्टिहीन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व्यसयकयिक प्रशिक्षण दिया जाता है आपकी जानकारी के लिये बताना चाहता हूँ कि संस्थान के पास किसी भी तरह की कोई भी सहायता स्थाई रूप से नही हे संस्थान द्वारा बच्चों को भोजन, स्टेशनरी, बुक, बस्त्र, छात्रावास तथा देनिक प्रयोग हेतु बस्तुये उपलब्ध करायी जाती है मेरा सभी समाज सेवी संस्थान, संगठन, कम्पनी व्यक्ति विशेष से मेरा अनुरोध है कि साल में कम से कम एक दिन के लिये संस्थान के बच्चों को गोद लेकर संस्थान को रु 2100/- का सहयोग करें किसी भी अवसर पर जेसे की बच्चों के जन्मदिन शादी की साल ग्रह बुजुर्गो की पुण्यतिथि आदि अवसरों के रूप में सहयोग कर सकते हे सहयोग के लिये नाम, पता, दिनांक, माह की जानकारी निम्न न0 पर नोट करवा सकते है जिससे समय पर सम्पर्क किया जा सके संस्थान आपका आभारी रहेगा अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें

स्वामी प्रताप सिंह बघेल सचिव : 09313993044, 9650995581, 9359804428
राकेश कबीर अध्यक्ष: 9411990875

संस्थान को दिये जाने बाला अनुदान आयकर के अधिनियम की धारा 80 जी के तहत कर मुक्त है |

I.C.I.C.I bank
Radhaswami drishtibadhitharth sansthan
A/C: 628701022652
IFSC: ICIC0006287

Bank of India
Radhaswami drishtibadhitharth sansthan
A/C: 725810110012119
IFSC: BKID0007258

email : rivhagra@Gmail.com

Donate Now
#
#

Latest News

दृष्टि हीनों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। कालिंदी विहार स्थित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय राधास्वामी दृष्टि बधितार्थ संस्थान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया

इस समारोह की मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा बेलनगंज शाखा की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती रुबिया खान विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ रोड शाखा प्रबन्धक प्रवीन कुमार अतिथि समाज सेवी आशुतोष कुमार ,रामावतार यादव जी , अमित पाठक रवि कुमार, दीप गुप्ता राकेश गुप्ता , देवेन्द्र कुमार , जगवीर सिंह, मोनिका मनोचा, अंकित कुमार,रिंकू गुप्ता,उमाशंकर पोरवाल जौनी मनोचा आदि उपस्थित रहे, दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा, देश भक्ति गीत, रंगारंग कार्यक्रम किए गए जिसे देख अतिथिगण जनौं ने बच्चों की सहरनाह की बैंक ऑफ बड़ौदा बेलनगंज शाखा द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर सवप्रेम भैंट किया। बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ रोड शाखा द्वारा 6 पंखे सवप्रेम भैंट किए गए। तथा समाज सेवियों द्वारा बच्चों को फल, मिठाई, वस्त्र देने उपयोग बस्तुएं भेट की गई संस्थान की ओर से सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल, उपाध्यक्ष बौबी पोरवाल उपस्थित रहे विद्यालय परिवार की ओर से विवेक सोलंकी, रामप्रसाद, प्रभु दयाल, गणेश और ताज मोहम्मद मोनाली आदि मौजूद रहे।

Agra Blind School

Contribute your time and talents to those who need it most! Here at RBI, you may choose between a wide range of programs and activities to volunteer for!

Read More

Our Activity

Our Gallery

Our News